“शिक्षा वह धन है, जिसे कोई छीन नहीं सकता।” अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर, दिनांक 20 जुलाई 2023। छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आज कोटा विधानसभा के रतनपुर परिक्षेत्र के दौरे पर रहे, अटल श्रीवास्तव के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल थें। अटल श्रीवास्तव द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल रतनपुर, हाईस्कूल पोड़ी, हाईस्कूल जोगीपुर, हाईस्कूल अमाली में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर निशुल्क कापी-किताब का वितरण किया गया। शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा छात्र-छात्राओं को छाता का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग को मिले यह व्यवस्था संविधान में की गई हैं। शिक्षा पर सबका समान अधिकार, संविधान की इस विचारधारा को लेकर छ.ग. सरकार काम कर रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ होने के बाद गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों का सपना भी साकार हो रहा हैं। अटल श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘शिक्षा वह धन है, जिसे कोई छीन नहीं सकता।’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा छ.ग. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और कहा छ.ग. की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा पूरे देश में हो रही हैं।
इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, आशीष शर्मा, शिवा पाण्डेय, शिबली मेराज खान, जोगीपुर सरपंच राजकुमारी अरविंद, सरपंच अमाली गीता देवी भानु, जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवांगन इत्यादि उपस्थित रहे।