जेसीबी में सवार होकर पहुंचा दूल्हा, निकाली अनोखी बारात
कसडोल। छत्तीसगढ़ के कसडोल में रहने वाले एक युवक ने ऐसी बारात निकाली की आज वह चर्चा का विषय बन गया. युवक ने महंगी कार, हाथी-घोड़े और बग्घी को छोड़कर जेसीबी गाड़ी को अपनी सवारी बनाया. युवक का नाम अमित डहरिया है. जो कि पेशे से एक इंजीनियर है.
बुधवार को अमित डहरिया की शादी थी और वह सजी-सजाई जेसीबी गाड़ी में सवार होकर मंगल भवन पहुंचा, उसकी बारात जहां-जहां से गुजरी लोग उसे देखते गए और उन्हें यह देखकर काफी आश्चर्य भी हुआ तो कई लोगों को माजरा समझ में भी नहीं आया. कई लोगों ने इस अनोखी बारात का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में कैद किया.
अमित का कहना है कि जिस तरह किसान बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है लिहाजा मैंने भी अपने पेश के हिसाब से गाड़ी चुनी. अमित की शादी जिस परिवार में हुई वह परिवार बिलासपुर का रहने वाला है. और जिस युवती से उसकी शादी हो रही है बताया जा रहा है कि वो सरायपाली स्थित एक बैंक में सहायक प्रबंधक है. बताया जा रहा है कि अमित ने अपनी शादी में लड़की पक्ष से न तो दहेज में पैसे लिए और न ही उसने की कोई भी सामान स्वीकार किया.