डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, नियमितिकरण नहीं कर सकते, लेकिन उनका ख्याल रखा गया है

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, नियमितिकरण नहीं कर सकते, लेकिन उनका ख्याल रखा गया है

रायपुर/ सीएम भूपेश ने कर्मचारियों और प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। संविदाकर्मियों और नियमित कर्मचारियों के डीए और वेतनवृद्धि का ऐलान किया गया है। इसी बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, नियमितिकरण नहीं कर सकते, लेकिन उनका ख्याल रखा गया है। वहीं संविदाकर्मी 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर नाखुश नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि, वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जबकि वास्तव में 48 प्रतिशत होना था। शासन द्वारा उक्त घोषणा “नियमित वेतनमान के समकक्ष निर्धारित संविदा वेतन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को देने की बात कही गई है।”
वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने से 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। 37,000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इससे 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4,000 रुपए मासिक वृद्धि की गई है। इससे 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, 1650 अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी हुई है, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। 6000 पटवारियों को 500 रुपए मासिक संसाधन भत्ता दिया जाएगा, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने शासन से अपील की है कि, वह आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर वास्तविक मांगों का वास्तविक समाधान करने का प्रयास करें, जिससे छत्तीसगढ़ शासन का जनघोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा होता दिखाई पड़े। वर्ष 2018 के जनघोषणा पत्र में सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व छंटनी नहीं किये जाने का वादा किया गया था, जो कि आज पर्यन्त तक पूरा नहीं किया गया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *