कृषि में ’स्केल आफ फाइनेंसिंग’ बढ़ाये जाने की आवश्यकता -नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ ज्ञानेंद्र मणि
सहकारी क्षेत्र के लिए नाबार्ड की भूमिका संरक्षक की तरह: श्री बैजनाथ चन्द्राकर
नाबार्ड ने मनाया स्थापना दिवस
रायपुर, 18 जुलाई 2023/ नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) में आज 42 वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि कोआपरेटिव्ह बैंकों तथा सहकारी सोसाइटी के लिए नाबार्ड की भूमिका संरक्षक की तरह होती है। उन्होंने अवगत कराया गया कि नवा रायपुर में अपेक्स बैंक द्वारा अत्याधुनिक नवीन ट्रेनिंग सेंटर खोली जाएगी।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप सहकारी बैंकों की अधिक से अधिक शाखाएं खोलने हेतु नाबार्ड तथा आरबीआई स्तर पर समुचित पहल किये जाने पर जोर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की पहल पर सहकारी क्षेत्र में अमूल परिवर्तन हुआ है। 725 नवीन सोसाइटीज़ का गठन करते हुए कुल राशि 185 करोड़ गोदाम सह-कार्यालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया गया है। प्रदेश के 2058 सोसाइटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, कृषि आदान सामग्री का वितरण आदि कार्य किया जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ में सोसाइटीज़ आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई है।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ ज्ञानेंद्र मणि ने सहकारी बैंकों की सतत मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सहकारिता की मजबूती के लिए हमें और अधिक कार्य करना है। कृषि में ’स्केल आफ फाइनेंसिंग’ बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। सोसाइटियों में बिजनेश पोटेंशियल बहुत है। पैक्स के कार्य व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कृषि तथा गैर कृषि क्षेत्र में बड़ी सम्भावनाएं है। गुजरात तथा सूरत में कई पैक्स द्वारा मल्टी एक्टिविटी बिजनेस किया जा रहा, जिसे अपनाया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा द्वारा समितियो में माइक्रो एटीएम तथा नवीन टेक्नोलॉजी के विस्तारीकरण पर जोर दिया गया।
नाबार्ड के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नाबार्ड महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र बाबु, नाबार्ड महाप्रबंधक श्री शीतांशु शेखर, नाबार्ड डीजीएम बी मिश्रा, नाबार्ड डीजीएम ध्रुब्राज सिंह, अपेक्स बैंक डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अध्यक्षगण-रायपुर श्री पंकज शर्मा, अम्बिकापुर श्री रामदेव राम, बिलासपुर श्री प्रमोद नायक, राजनंदगाव श्री नवाज खान सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण – रायपुर श्री प्रभात मिश्रा, दुर्ग श्रीमती अपेक्षा व्यास, जगदलपुर श्री एस के जोशी, अम्बिकापुर श्री एस के वर्मा, राजनांदगांव श्री सुधीर सोनी तथा बैंकों के संचालक मंडल के सदस्यगण मौजूद थे।