सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण समारोह में भाग लिया

सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण समारोह में भाग लिया

भूपेश सरकार की शिक्षा नीति का फायदा बालिकाओं को मिल रहा हैं, अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर, दिनांक 18 जुलाई 2023। छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान, कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, महामंत्री समीर अहमद की उपस्थिति में शास. उच्च. माध्य. कन्या शाला बेलगहना, शास. हाईस्कूल टेगनमाड़ा, शास. हाईस्कूल खोंगसरा कक्षा नवमीं के पात्र छात्राओं को शासन की योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया। शास. हाईस्कूल बेलगहना के मैदान में बेलगहना, राजीव मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन का शुभारंभ किया। शाला प्रवेश उत्सव के तहत छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्य समाग्री का वितरण किया।
विभिन्न कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा भूपेश सरकार की शिक्षा से जुड़ी योजनाओ का लाभ गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार के बालिकाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिल रहा हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के स्कूलों से छ.ग. शिक्षा जगत में शैक्षणिक क्रांति आयी हैं। शासकीय शालाओं मे प्रवेश हेतु लोगों में जागरूकता आई है। उन्होंने कहा ‘लड़की हूं लड़ सकती ह’ूं का नारा प्रियंका जी ने दिया था, जो आज पूरे देश के बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ हैं। सायकल योजना का लाभ प्राप्त होने से छात्राओं के प्रवेश दर में लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान ने कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्यो से अनुरोध किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिले। इसके लिये प्रयास करते रहे। कार्यक्रम को कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने भी सम्बोधित किया, संदीप शुक्ला ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों जिन छात्राओं को सायकल प्राप्त नही हुआ, उन्हें छाता वितरण किया गया। मितानिन बहनों को भी छाता वितरण किया गया। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी खेलों के आयोजन में खेल में भाग लेकर अपने हिस्सेदारी निभायी।
इस अवसर पर सभी शाला के प्राचार्य, आध्यापकगण, कर्मचारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मनोज बाजपेयी, पप्पू दीक्षित, अश्वनी, लाला निर्मलकर, अमित गुप्ता, ए.पी गुप्ता, उत्तम जायसवाल, सोनू गुप्ता, रवि राज रजक, कपिल जायसवाल, रविप्रताप सिंह, मोनू दास, अजहर खान, चित्ररंजन शर्मा, आशीष मिश्रा, मनीराम प्रजापति, अमरदीप पासवान, धरमराज सिंह, अशोक मरकाम, विजय कोल, शिवदत्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *