5 सदस्यीय जांच टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और मामले की पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी
रायपुर। बिलासपुर के सेंदरी गांव में अवैध रेत उत्खनन के चलते एक ही परिवार की दो सगी बहनों समेत 3 बच्चियों की मौत हो गई थी। अब इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह समिति घटनास्थल का दौरा करेगी और मामले की पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
समिति के 5 सदस्यों के नाम
रंजना साहू, विधायक
शालिनी राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा
पूजा विधानी, प्रदेश का सदस्य भाजपा
पुनीता डहरिया, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा
जयश्री चौकसे, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बिलासपुर
बता दे कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी। दरअसल, नदी में डूबने से दो सगी बहनों समेत एक ही परिवार की तीन लड़कियों की मौत से आस-पास में मातम पसर गया था। । पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि शहर से 11 किलोमीटर दूर सेंदरी गांव के करीब सोमवार की सुबह अरपा नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई थी। लड़कियों की पहचान पूजा पटेल (18) , रितु पटेल (14) और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल के रूप में की गई है। पूजा और रितु सगी बहने थी।