छत्तीसगढ़ की पर्यटन और संस्कृति को देश-विदेश में मिलेगी पहचान : संस्कृति मंत्री श्री भगत
रायपुर, 27 सितम्बर 2019/ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पर्यटन को देश-विदेश में पहचान मिलेगी। श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म को उद्योग का दर्जा मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों को काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां फिल्म सिटी बन जाने से छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य प्रदेशों की भी फिल्म बनेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक और प्राकृतिक महत्व के दर्शनीय स्थलों के लिए बेहतर आवागमन और ठहरने की सुविधा बढ़ाने की बात कही।
श्री भगत ने कहा कि पर्यटन स्थलों में शैलानियों को आकर्षित करने के लिए शासकीय प्रयासों के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े निजी क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा भी प्रयास किया जाना चाहिए, इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और छत्तीसगढ़ देश के पर्यटन नक्शे पर उभरेगा। संस्कृति मंत्री श्री भगत विश्व पर्यावरण दिवस 2019 के अवसर पर आज यहां एक निजी होटल में ट्रिप्स एण्ड ट्राइपर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। श्री भगत ने कार्यक्रम में ट्रिप्स एण्ड ट्राइपर्स द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विषय पर प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती छाया वर्मा, कलाकार एवं संस्था के पदाधिकारी और पर्यटन से जुड़े लोग उपस्थित थे।