राहुल गांधी ने अन्नदाताओं के साथ की धान की रोपाई

राहुल गांधी ने अन्नदाताओं के साथ की धान की रोपाई

नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. पहले ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जाना, उसके बाद मोटर मैकेनिक से मुलाकात की, और आज राहुल गांधी अन्नदाताओं से मिलने के लिए खेतों में उतर गए, जहां उन्होंने ट्रेक्टर चलाने के साथ धान की रोपाई भी की.

राहुल गांधी शनिवार को सुबह अचानक बरोदा क्षेत्र में पहुंच गए, जहां उन्होंने मदीना गांव में खेतों में किसान-मजदूरों के बीच पहुंच गए. उनसे बातचीत करते हुए फसल की जानकारी ली. यही नहीं इस दौरान उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर भी चलाया और धान की रोपाई भी की. राहुल गांधी के आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण उनसे मिलने के लिए पहुंच गए.

बताया गया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार तडक़े दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे. कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के दौरान उन्होंने अपना कार्यक्रम अचानक बदला और सोनीपत का रुख कर लिया. वह हाईवे से मुरथल होते हुए कुराड़ रोड से बाईपास के रास्ते गोहाना की तरफ रवाना हुए. वहां से वह बरोदा के गांव मदीना में करीब सात बजे पहुंचे गए.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *