सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के झुनझुना वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार
रायपुर 30 जून 2023/ सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के झुनझुना वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा तकलीफ रमन सिंह को है, क्योंकि अजीत जोगी के भरोसे तीन बार मुख्यमंत्री बने है। उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा ही कुछ हो जाएगा। कांग्रेस पहले से एकजुट है।
वो तो पहले ही हथियार डाल चुके हैं। तभी तो बार-बार प्रभार बदल रहे है। बार-बार प्रदेश के नेतृत्व को बदल रहे हैं। और भारतीय जनता पार्टी के लोग हताशा में हैं तभी तो महाराज साहब को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद इंटरनेट मीडिया में उनकी प्रतिक्रिया देखी गई। पिछले कुछ समय जैसे जोगी फैक्टर से हम लोग सत्ता से वंचित हो जाते थे, उनको लगता था कि ऐसा ही कुछ बदलाव होगा। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, खुद मेहनत करते नहीं और दूसरे के भरोसे सत्ता में आना चाहते हैं। वैसे भी बीते साढ़े चार साल इन्होंने कोई काम नहीं किया है। अब चुनाव में महीने बचे हैं तो थोड़ी सक्रियता प्रभारियों की दिखाई दे रही है। स्थानीय नेता अभी सक्रीय नहीं हुये है।
सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने तीन महीनों में लगभग 80 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया है, जबकि वे 15 साल में सिर्फ 98 करोड़ रूपए दे पाए। बेटरोजगारी भत्ता के साथ हम कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। जिसमें अब तक लगभग 4000 लोगों को रोज़गार मिला है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के तहत हित ग्राहियों को 155 करोड़ की राशि जारी की गई। इसके अलावा सीएम ने बताया कि आवास के हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि 2011 की जनगणना के आधार पर लोगों को इसका लाभ दिया जाता है। इस बीच 12-13 साल बीत गए इसमें बहुत से पात्र हितग्राही है लेकिन सर्वे नहीं होने की वजह से वे लाभ से वंचित हो रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया गया है। अब उसके एनालिसिस का काम चल रहा है, जैसे एनालिसिस आएगा उसके हिसाब से आगे योजना बनाई जाएगी।