जिला चिकित्सालय में गार्डन और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को मंजूरी
श्री भेंड़िया की अध्यक्षता में बेमेतरा जीवन दीप साधारण सभा की बैठक आयोजित
रायपुर, 26 सितम्बर 2019/ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में आज बेमेतरा जीवन दीप समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासकीय जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधन, भविष्य में मरीजों को चिकित्सा सुविधा के विस्तार और आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर चर्चा की गई। अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण प्रदान करने के लिए गार्डन निर्माण हेतु जीवन दीप समिति साधारण सभा की बैठक में सहमति प्रदान की गई। नगर पालिका परिषद द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। बैठक में संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया जिस पर सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि, पशुपालन विभाग, जैव प्रौद्योगिकी, आयाकट, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा नवागढ़- गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने अस्पताल के रंग-रोगन कराए जाने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आम नागरिकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे। कृषि मंत्री ने अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) में रिक्त पदों पर डीएमएफ से डॉक्टर की पदस्थापना करने का सुझाव दिया, जिस पर सहमति प्रदान की गई। विधायक बेमेतरा श्री छाबड़ा ने जिला अस्पताल की नियमित साफ-सफाई पर बल दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।