भारतीय जनता पार्टी नेता और नीति के संकट से जूझ रही हैं, भूपेश बघेल के कार्यों ने भाजपा को चेहरा एवं मुद्दा विहीन कर दिया-अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के इस बयान पर कि भाजपा छ.ग. सहित 5 राज्यों में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा नेता और नीति के संकट से जूझ रही हैं। साढ़े चार साल की कार्यकाल में भूपेश बघेल ने अपनी योजनाओं एवं कार्यों से भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में चेहरा एवं मुद्दा विहिन कर दिया हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिन वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर छ.ग. भेजा है, वो मुद्दा और चेहरा क्या होगा। इस पर अनुसंधान कर रहें हैं। 15 साल के रमन सिंह सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है उसे जनता आज भी नहीं भुली हैं। भारतीय जनता पार्टी का चाल और चरित्र घातक, विध्वंसक, शांति, सौहार्द एवं विकास विरोधी हैं। छ.ग. में भाजपा के पास कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए न कोई नीति है, न कोई नियत है और न ही नेता हैं। दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय इसी कार्य प्रणाली से हताश होकर कांग्रेस के नीतियों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो गये।