केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केलो मैय्या’ का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केलो मैय्या’ का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल से सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों ने की सौजन्य मुलाकात
  • माली समाज को भवन के लिए 30 लाख रूपए की घोषणा


रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सर्किट हाउस रायगढ़ में विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायगढ़ की जीवन रेखा मानी जाने वाली केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केलो मैय्या’ का विमोचन किया।

प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने माली समाज की मांग पर उन्हें भवन के लिए 30 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ के प्रतिनिधि श्री सुशील कुमार गुप्ता, डीकन अजय लाल प्रणयवानी ने मुंख्यमंत्री श्री बघेल से भेंटकर चर्च के लिये भूमि की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

मुख्यमंत्री से कान्य कुब्ज ब्राम्हण कल्याण समाज, क्षत्रिय राजपूत समाज, चौहान समाज, देवांगन समाज सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सर्वश्री प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *