श्रम मंत्री ने 22 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

श्रम मंत्री ने 22 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर/नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नगर पालिका आरंग में 22 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मंत्री डॉ. डहरिया का आरंग मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मितानिन बहनों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर शाल एवं श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो या फिर बिजली, पानी, सड़क की मांग की बात सभी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाजों के द्वारा सम्मान किए जाने पर मंत्री डॉ. डहरिया ने उपस्थित जनों का आभार जताया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली मितानिन भवन का भूमिपूजन और किचन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये की घोषणा भी की। जिसमें 3 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत वाले नये पालिका भवन का लोकार्पण किया एवं विभिन्न समाज के सामुदायिक भवनों सहित 8 करोड़ 34 लाख रूपये के कुल 21 कार्यों का भी लोकार्पण किया गया। साथ ही 14 करोड़ 51 लाख रूपये के 131 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

 
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्री खिलेश्वर देवांगन, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, द्वारिका साहू, देवनाथ साहू, राशि त्रिभुवन महिलांग, नरसिंग साहू, कोमल सिंह साहू, भारती देवांगन, शरद गुप्ता, दीपक चन्द्राकर, धनेश्वरी खिलवान निषाद, राममोहन लोधी, समीर गोरी, दीक्षा सूरज सोनकर, ममता जितेन्द्र शर्मा, सीमा नरेन्द्र लोधी, सुरज लोधी, धु्रव कुमार मिर्धा, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, राजेश्वरी साहू, भरत लोधी, गीता साहू, नंदकुमार यादव, के.के. चन्द्राकर, चन्द्रकला साहू, अनिल गुप्ता, तुलसी भाई पटेल, निर्मला साहू, मनमोहन गुप्ता, सजल चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर, मंजू चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *