अरपा बेसीन विकास प्राधिकरण के कार्यालय का प्रदीप शर्मा के करकमलों से शुभारंभ
- अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव, अरूण सिंह चौहान, प्रमोद नायक उपस्थित रहे
बिलासपुर, माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने आज मुंगेली रोड पर पुराने कमिश्नर कार्यालय में नवगठित अरपा बेसीन विकास प्राधिकरण के कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने विधिवत् पूजा अर्चना एवं फीता काटकर सर्व सुविधायुक्त नये कार्यालय को प्राधिकरण के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अलग से नये कार्यालय मिल जाने से मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के कार्यों में तेजी आयेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने की।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीप शर्मा ने इस मौके पर कहा नये स्वरूप में प्राधिकरण का दायरा काफी बढ़ा है। पहले केवल नगरीय सीमा में कोनी से दोमुहानी तक सौंदर्यीकरण एवं विकास की जिम्मेदारी थी। लेकिन नये स्वरूप में सम्पूर्ण अरपा बेसीन में जल संरक्षण एवं पर्यावरण को अक्षुण्ण रखने के कामों की एकीकृत मॉनीटरिंग एवं समन्वय की जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस साल विधानसभा में प्रस्तुत बजट में छोटे-बड़े 20 से ज्यादा परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान की गई है। इन तमाम योजनाओं का मुख्य लक्ष्य अरपा नदी को सदानीरा स्वरूप में लेकर आना है। यह काम केवल सरकारी एजेन्सियों के सहयोग से नहीं बल्कि इसमें जनसहभागिता जरूरी है। उन्होंने अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय सहित सदस्य श्री नरेन्द्र बोलर, श्री महेश दुबे एवं श्रीमती आशा पाण्डेय को बैठने के लिए कक्ष सौंपकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान,सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, सभापति नगर निगम श्री शेश नजरूद्दीन, मण्डी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड श्री चित्रकांत श्रीवास सहित कलेक्टर श्री सौरभकुमार एवं जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, खनिज विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय ने समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, दिलीप लहरिया, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, तखतपुर से जितेन्द्र पाण्डेय, पथरिया से अम्बालिका साहू, बिलासा कला मंच के सोमनाथ यादव, पाटलीपुत्रा विकास मंच से एस.पी.सिंह, प्रवीण झा, भोजपुरी समाज से एस.के.सिंह, सहजानंद सरस्वती समाज से आर.पी.सिंह, विष्णु यादव, श्रीमती शेषराज हरबंश, पिंकी निर्मल बत्रा, सीमा पाण्डेय, सीमा घृतेश, शिल्पी तिवारी, जयंत मनहर, बृजेश साहू, अनिता लवहात्रे, रामकुमार भोई, राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, धर्मेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, समीर अहमद, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती थारवानी, अरविंद शुक्ला, लक्की यादव, राकेश सिंह, नसीम खान, अब्दुल खान, राजा व्यास, महेन्द्र यादव, तज्जमुल हक, एमआईसी सदस्य अजय यादव, परदेशी राज, रामप्रकाश साहू, अखिलेश बाजपेयी,मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र बोलर, एस.बोलर, अनिल गुलहरे, केशव बाजपेयी, प्रशांत सिंह, आशुतोष शर्मा, एस.आर.टाटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयकिशन यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष रंजीत सिंह, संतोष गर्ग, अमितेश राय, पंचराम सूर्यवंशी, तारण उसारे, नीरज सोनी, एस.के.राय, राजीव कुमार, जित्तू ठाकुर, गोविंद सेठी, गणेश रजक, अशोक वर्मा, आर.एन.श्रीवास्तव, एस.कुजुर, राकेश तिवारी, दिलीप पाटिल, आशीष गोयल, संतोष गोयल, शिवा केसरी, महेश केसरी, राकेश तिवारी, एस.कपूर, पुनाराम, हरमिंदर शुक्ला, नितेश माडेवार सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।