चित्रकोट सीट के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होगी और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती
रायपुर 21 सितंबर 2019। चुनाव आयोग ने चित्रकोट सीट के लिये उपचुनाव की तारीखो की घोषणा कर दी है। चित्रकोट सीट के लिये 21 अक्टूबर को मतदान किया जायेगा। वहीं वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जायेगी। इसी के साथ आज से चित्रकोट विधानसभा में आचार सहिता भी लागू कर दी गयी है।
विधानसभा चुनाव में चित्रकोट सीट से दीपक बैज ने जीत दर्ज की थी। दीपक बैज के सांसद बनने के बाद चित्रकोट सीट खाली हो गयी थी। अब इस सीट के लिये उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है। बता दें कि आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया। दोनों राज्यों में अगले महीना 21 अक्टूबर को पोलिंग होगी और इसके तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को मतों की गिनती। याने 24 अक्टूबर को ही नतीजे हो जाएंगे। दिवाली के पहले दोनों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।