अब रायपुर से शिलांग के लिए सीधी विमान सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पहली बार शिलांग के लिए सीढ़ी उड़न सेवा २० जुलाई से शुरू हो रही है. इस सेवा के शुरू होने से सालभर में 18 हजार से अधिक लोगो को फ़ायदा होने की सम्भावना है. भारत के उत्तर पूर्व में स्थित शिलांग पर्यटन की दृष्टि से लोगो की पहली पसंद रहा है, यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य लोगो को आकर्षित करता है.
इस संबंध में मन एअरपोर्ट के डायरेक्टर सहाय ने बताया की रायपुर से शिलांग के लिए पहली बार फ्लाइट की शुरुआत २० जुलाई से हो रही है। इंडिगो द्वारा सातों दिन विमान सेवा दी जाएगी। इस रूट में सालभर में करीब 18 हजार या उससे अधिक लोग यात्रा करते हैं, जिन्हें अब सीधे तौर पर फायदा होगा।
पहले सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से लोगों को दूसरे रूट से होकर जाना पड़ता है और कई बार पर्यटक जा भी नहीं पते थे पर अब सीढ़ी कनेक्टिविटी होने से लोगो को फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा की इंडिगो ने नई फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
इसमें एटीआर विमान रायपुर से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी, जो दोपहर २.४५ बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसके बाद कोलकाता से उड़ान भरकर शाम ४.२५ बजे शिलांग पहुंचेगी। फिर कोलकाता होते हुए रात 8.55 को रायपुर पहुंच जाएगी।