गरीब पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर चीन में कराया जा रहा देह व्यापार: रिपोर्ट

गरीब पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर चीन में कराया जा रहा देह व्यापार: रिपोर्ट

दुबई : पाकिस्तानी सरकार ने अपने देशवासियों को चीन के दूल्हों को लेकर चेतावनी जारी की है। गल्फ न्यूज में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार ने फर्जी शादी से बचने के लिए स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। पिछले कुछ वक्त में ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन के लड़के पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देते हैं।

इतना ही नहीं पाक में मौजूद चीन दूतावास ने भी एक बयान जारी कर निर्देश दिए हैं। चीनी दूतावास की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, स्थानीय नागरिकों को गैर-कानूनी मैचमेकिंग सेंटरों से वैवाहिक संबंध नहीं तय करने का सुझाव दिया है। दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस तरह के सेंटर निजी फायदे के लिए चलाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने भी कुछ ऐसे फर्जी मैचमेकिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है। आम तौर पर ऐसे मैचमेकिंग सेंटरों के जरिए पाकिस्तान की गरीब ईसाई लड़कियों को शिकार बनाया जाता है। पाकिस्तान में काम करनेवाले चीन के लड़के इन गरीब लड़कियों से शादी करते हैं। कई बार ऐसी शादी के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए जाते हैं जो इन लड़कों को ईसाई या मुस्लिम बताते हैं।

गल्फ न्यूज में प्रकाशित खबर के अनुसार, ‘आम तौर पर ऐसे दूल्हे गरीब ईसाई और कई बार मुस्लिम लड़कियों को शिकार बनाते हैं। इन लड़कियों को अच्छे भविष्य और आरामदेह जिंदगी का सपना दिखाकर और कुछ पैसों का ऑफर देकर उन्हें शिकार बनाया जाता है। कई बार इन लड़कियों को देह व्यापार और मानव तस्करी के दलदल में भी धकेल दिया जाता है।’

thenewsindia24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *