भाजपा नगरीय निकाय के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला कार्यसमिति की बैठक में कहा भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में मंडल स्तर के पदाधिकारियों के लिए सक्रीय सदस्य होना आवश्यक
बिलासपुर/16 सितंबर 2019। भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में मंडल स्तर के पदाधिकारियों के लिए सक्रीय सदस्य होना आवश्यक है। उक्त बाते भाजपा नगरीय निकाय के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला कार्यसमिति की बैठक को भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में संबोधित करते हुए कही।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिक इकाई चुनाव के पश्चात मंडल स्तर के चुनाव 11 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे एवं उसके बाद जिला स्तर के पदाधिकारियों के चुनाव के पश्चात प्रदेश संगठन के चुनाव होंगे जो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने-अपने मंडलों के सामान्य सदस्यता की पूर्ण जानकारी सक्रीय सदस्यता की जानकारी एवं सभी दस्तावेज जिला भाजपा कार्यालय में शीघ्र जमा करें ताकि जल्द से जल्द रजिस्टर सत्यापन हो सके।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पश्चात नगरीय निकाय चुनाव होने है इसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में पार्टी ने 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मनाने का निर्णय लिया है जिसमें अनेक कार्यक्रम मंडल स्तर पर करना है। इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम भी जारी किए है, उसी कड़ी में युवा मोर्चा द्वारा 18 सितम्बर बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बिलासपुर में किया गया है जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेकर रक्तदान करें ताकि जरूरत मंद मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो सके, वहीं मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, वृद्ध आश्रम में फल वितरण, वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।
पूर्व सांसद एवं जनजागरण सम्पर्क अभियान समिति के प्रदेश सदस्य एवं बिलासपुर जिला प्रभारी लखनलाल साहू ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35-ए को हटाने से जम्मू कश्मीर के लोगों को होने वाले फायदे तथा एक विधान एक संविधान लागू करने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता के मांग के अनुरूप महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सदन की दोनों सदनों में लाकर इसे पास कराया तथा इसके लिए अनेक राजनैतिक दलों ने समर्थन करते हुए इस पर सहमति जताई। इस धारा के हटने से देश की जनता खुशी मनाते हुए प्रधानमंत्री के इस साहसिक निर्णय को लेकर बधाई दी तथा जम्मू कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का था वह सपना सकारा हुआ। पूरी दुनिया के देशों ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत कर बधाई दी। श्री साहू ने कहा कि पार्टी संगठन ने जनजागरण सम्पर्क अभियान के माध्यम से बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों, डॉक्टर, अधिवक्ताओं, समाज प्रमुखों सहित विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तियों से सम्पर्क कर धारा 370 एवं 35-ए की जानकारी देकर उनसे भेंट करेंगे।
बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से महपौर किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, राजा पाण्डेय, मोहित जायसवाल, कृष्णकुमार कौशिक, गुलशन ऋषि, हर्षिता पाण्डेय, कांशी साहू, रामनारायण भारद्वाज, स्नेहलता शर्मा, गोविंद यादव, सुनीता क्षत्री, अशोक विधानी, द्वारिकेश पाण्डेय, सैय्यद सैफुद्दीन, दीपक सिंह, रूक्कणी कौशिक, अश्वनी यादव, युसूफरजा बरकाती, बेनी गुप्ता, धीरेन्द्र केशरवानी, सुब्रत दत्ता, गोपी ठारवानी, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, अनिल पाण्डेय, यदुराम साहू, रामदुलारे कौशले, सतीश द्विवेदी, बांकेबिहारी गुप्ता, लालजी यादव, सर्वेश कंवर, महाराज सिंह नायक, शिवमान सिंह खुसरो, शैलेन्द्र सिंह, सुखीराम कौशिक, कन्हैया यादव, बृजभूषण वर्मा, दिनेश पाण्डेय, रामलाल साहू, राकेश चंद्राकर, जयश्री चौकसे, दुर्गा कश्यप, लोकेशधर दीवान, राजेश त्रिवेदी, समीरा पैकरा, यास्मीन खान, ए.सुशीला राव, मनोरमा गुप्ता, योगेश बोले, राकेश मिश्रा, अरविंद बोलर, चांदनी भारद्वाज, शंकर कंवर, दिलीप यादव, कुबेर सर्राटी, विनोद सोनी, राजेश रजक, उमेश यादव, वल्लभ राव, बीआर महोबिया, डॉ.विनोद डडसेना, माखन पटेल, हेमंत तिवारी, पवन श्रीवास, भृगु अवस्थी, मनोज साहू, श्रीकांत सहारे, मुरारी गुप्ता, मनोज मिश्रा, संतोष वर्मा, लालजी यादव, विक्रम सिंह, सोमेश तिवारी, प्रबीर सेन गुप्ता, तिरिथ यादव, संतोष तिवारी, जुगल अग्रवाल, संजय मिश्रा, जनक देवांगन, ओमप्रकाश पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, पवन पैकरा, संदीप दास, प्रणव शर्मा, दीपनारायण शर्मा, पुनीता डहरिया, दीपमलाल कुर्रे, पृथ्वी पाल, राजेन्द्र राठौर, राधेश्याम मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, मोहन ढोरिया, सल्लामुद्दीन अशरफी, बिशनलाल पटेल, विश्राम कौशिक, सेवक पटेल, लवकुश कश्यप, विजय राठौर, पेंगन वर्मा, मनीष कौशिक, कुमत जगत, अशोक कौशिक सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।