मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को जाति के मामले में नोटिस जारी
प्रदेश में जाति को लेकर एक और विधायक विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को जाति के मामले में नोटिस जारी किया गया है, इस मामले में 19 सितंबर को मनेंद्रगढ़ न्यायालय में सुनवाई होगी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक की जाति को लेकर खड़गवां के सुमन्त गांगुली ने कोर्ट में याचिका लगाई है ।
बता दें कि प्रदेश में जाति को लेकर खूब राजनीतिक उठा पटक चल रही है, पिछले कई सालों से अपनी जाति को लेकर घिरे अजीत जोगी पर अब प्रशासन पूरी तरह से शिकंजा कस चुकी है, इस मामले को लेकर अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुका है, इसी से सम्बंधित मामले में अजीत जोगी के पुत्र जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी जेल में हैं। पिछले कुछ दिनों से परेशान अजीत जोगी ने सीधा सीधा कांग्रेस सरकार को दोषी बताते हुए उन्हे राजनीति दुर्भावना बस परेशान करने का आरोप लगाया है, एक दिन पहले कोटा विधायक रेनू जोगी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके अमित को बेहतर सेवा मुहैया कराने की मांग की थी।