22 नवम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक
बिलासपुर ! शहीद विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 नवम्बर मंगलवार को रात्रि 8.00 बजे से पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए पद्मश्री डॉ.सुनील जोगी, कवि संपत सरल, कवि प्रयांशु गजेन्द्र, कवि हिमांशु बवंडर, कवित्री सपना सोनी बिलासपुर पहंुचेंगें।
आयोजन को लेकर आज छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नजरूद्दीन, मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, क्रेड़ाई सचिव नसीम खान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, सदस्य नरेन्द्र बोलर की उपिस्थति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सफल बनाने हेतु स्टेज, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड वितरण को लेकर कार्य का विभाजन किया गया। लंबे समय बाद आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर जनता के बीच प्रचार-प्रसार और उपस्थित अच्छी हो, इस पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के सीमा पाण्डेय, पूनम तिवारी, पार्षद स्वर्णा शुक्ला, राजकुमार तिवारी, अजय यादव, अभिषेक सिंह, देवेन्द्र सिंह बाटू, तैयब हुसैन, अकबर खान, सिद्धांशु मिश्रा, अजय यादव, लक्की यादव, इब्राहिम खान, बद्री यादव, महेन्द्र गंगोत्री, रंजीत सिंह, असलम शेरू, जय किशन राजू यादव, सुनील साहू बिल्हा, अमितेश राय, संतोष गर्ग, अमित दुबे सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
आयोजन समिति ने बिलासपुर के कविता प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि 22 नवम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।