जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर एलम, ब्लीचिंग, मोटरपंप समेत सभी समान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने दिया निर्देश

जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर एलम, ब्लीचिंग, मोटरपंप समेत सभी समान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने दिया निर्देश

 

धमतरी – नगर पालिक निगम धमतरी के जल विभाग में महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक बुलाकर उनसे जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्लांट के सभी मोटर पंप दुरुस्त रखने और जो खराब है उन्हें तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। एलम, ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन कितना है उसकी जानकारी ली, पूर्व में कमी के कारण परेशानी हुई थी उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एलम, ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन दवा का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखे, शहर के लोगो को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा। प्लांट की अच्छे से लिपाई और पोताई और वहां लगे ट्रांसफार्मर का जनरल चेकअप करने श्री हाशमी ने जोर दिया, साथ ही ट्रांसफार्मर जाने वाले रास्ते को साफ सुथरा रखने कहा ताकि सुधारने वालो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्लांट के मोटर पंप 30 एचपी और 60 एचपी की स्थिति के बारे में पूछा और उसको अच्छे से चेकअप कर दुरुस्त रखने कहा ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।1,2,3,5,7,10 एचपी मोटर पंपों की जानकारी ली और नगर पालिक निगम में सभी मोटर पंप और जल विभाग से संबंधित सभी समान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने कहा। मोटर पंप और जल विभाग से संबंधित समान की कमी के कारण शहर वासियों को पानी के लिए तकलीफ़ न हो और पेयजल व्यवस्था बाधित न हो इस बात का विशेष ख्याल रखने सख्त निर्देश दिया।
जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के द्वारा बुलाए बैठक में जल अधीक्षक विजय मेहरा,इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,नरेंद्र साहू,मंगलू निर्मलककर,धर्मेश सिंधे,रौशन शिंधे,खगेश,रामकुमार सिन्हा,सोमनाथ,टोमन आदि मौजूद थे।

शहर की विधुत व्यवस्था पर भी हुई चर्चा

बैठक में शहर की विधुत व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। हाशमी ने निर्देश दिया कि चौक चौराहों, धार्मिक, समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए फलड लाईट अच्छी रौशनी वाला निगम में उपलब्ध रखा जाए। शहर में नए विद्युत पोलों के लिए नया लाईट शासन को रिमाइंडर पत्र लिखकर निगम में जल्द उपलब्ध करवाए। श्री हाशमी ने कहा कि विद्युत के सभी जरूरत के समान निगम में उपलब्ध रहे साथ ही शहर के सभी विद्युत पोल में नंबरिंग जल्द से जल्द करवाने कहा ताकि सुधारने वालो को काम करने में आसानी हो। इसके अलावा शहर के मोटर पंप के 45 स्टैंड बोर्डों जो सर्वे में खराब है उसके जगह अच्छा मजबूती वाला स्टैंड बोर्ड बनवाए और उसमे जल विभाग, पार्षद और मोटर पंप चालक का नाम और मोबाइल नंबर लिखवाए जिससे पानी की तकलीफ़ या मोटर पंप की खराबी होने पर जल्द सुधार कार्य पूर्ण हो जाएगा।

पानी की बर्बादी रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था करने पर जोर

शहर के जितने घरेलू नल कनेक्शन जो नाली से होकर जा रहे उससे कहीं परेशानी न हो उसके लिए पूरे शहर का सर्वे करके स्टीमेट बनाकर कलेक्टर को भेजा गया था, उसका रिमाइंडर भेजने बैठक में निर्णय लिया गया। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे। बैठक में जल एवं विद्युत विगाग की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर रखने कहा जिससे शहर वासियों को पेयजल सुचारू रूप से बेहतरीन मिलता रहे और कहीं भी लीकेज की शिकायत मिले तत्काल सुधार कर पानी की बर्बादी को रोके। इसके अलावा जहां भी पानी की बर्बादी हो रही हो उस पर भी तत्काल उचित कार्यवाही करें। अलावा सभी अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा किए उनकी बात सुने और शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतरीन चलता रहे और शहर वासियों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध होता रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *