पीएम आवास योजना के नाम से झूठ भ्रम फैलाने वाली भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की जनता से मांगी माफी:धनंजय सिंह ठाकुर
- केंद्र ने पीएम आवास योजना के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत कर अफवाहबाज भाजपा नेताओं को आईना दिखाया
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य को दो पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एवं प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ को दो पुरुस्कार मिलने के बाद अब भाजपा के नेता कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे ।प्रधानमंत्री आवास योजना बंद होने का झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए। भाजपा के नेता प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में झूठ और षड्यंत्र की राजनीति कर रहे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छवि धूमिल करने मनगढ़ंत आरोप लगा रहे थे।यह पुरस्कार उन भाजपा नेताओं के मुंह पर करारा तमाचा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा केंद्रीय योजनाओं को बेहतर ढंग से छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है जिसके कारण केंद्र की सरकार ने अनेक पुरस्कार से छत्तीसगढ़ सरकार को नवाजा है प्रधानमंत्री आवास योजना कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अभी दो पुरस्कार मिला है इसके पहले मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन, वनोपज की खरीदी,आयुष्मान भारत योजना की सफल संचालन, स्वच्छता के मामलों का बेहतर तरीके से क्रियान्वन सहित अन्य योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतार कर जनता को लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 70 से अधिक पुरस्कार से नवाजा है।