शिवरीनारायण में रामवनगमन पर्यटन पथ भगवान श्रीराम का अनावरण समारोह में अटल श्रीवास्तव शामिल रहे
बिलासपुर| पामगढ़ भेंट मुलाकात के दौरान शिवरीनारायण पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शबरी पुल के पास भव्य भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण किया, प्रतिमा का अनावरण रामवनगमन पर्यटन पथ के तहत किया गया, गौरतलब है कि रामवनगमन पथ के तहत कोरिया से रायगढ़, शिवरीनारायण, राजिम से रामाराम सहित सभी जगहों पर दर्शनीय और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार के द्वारा रामवनगमन पथ का संकल्प किया गया है, जिसे बारी-बारी से पूरा किया जा रहा है।
श्रीराम की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी शामिल रहे, इस अवसर पर गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री, रामसुंदर दास महंत, नगर पालिका अंजनी तिवारी, त्यागी जी महाराज सहित सभी पार्षद, कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे।
अटल श्रीवास्तव ने बताया कि शिवरीनारायण का महत्व धार्मिक नगरी के रूप में रामायण काल से है, लेकिन भूपेश सरकार द्वारा पर्यटन मंडल के माध्यम से रामवनगमन पर्यटन पथ के तहत अविस्मरणीय बना दिया गया है। पर्यटक धार्मिक नगरी पहुंचकर धर्म और कर्म के साथ पर्यटन का भी आनंद उठा सकते हैं।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।