छठ महापर्व की तैयारी देखने छठ घाट पहुंचे महापौर रामशरण यादव ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश छठ घाट का कार्य समय पर गरिमा अनुसार किया जायेगा-रामशरण यादव
बिलासपुर/ छठ पूजा हेतु छठ घाट में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था की तैयारी देखने महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सफाई प्रभारी राजेश शुक्ला, निर्माण प्रभारी अजय यादव, नगर निगम जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल के साथ घाट पर पहुंचे। घाट का निरीक्षण किया, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, वहीं से अधिकारियों को संसाधन की व्यवस्था करने और दीपावली पर्व पूर्व कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। महापौर रामशरण यादव को छठ पूजा समिति अध्यक्ष प्रवीण झा, सचिव अभय नारायण राय ने पूरी जानकारी दी। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि छठ घाट बिलासपुर का गौरव है, श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरे बिलासपुर वासी भाग लेते हैं, नगर निगम पूरी तरह से इस नेक कार्य में सहयोग करेगा।
राजकिशोरनगर जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल सुबह से ही अपनी टीम लेकर छठ घाट सफाई व्यवस्था में लगी रहीं।
छठ समिति अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि जलकुंभी, मूर्ति विसर्जन के अवशेष के कारण एवं अत्यधिक वर्षा होने के कारण घाट पर मिट्टी का जमाव बहुत हो गया है। दीपावली पर्व किसी भी तरह से इन मिट्टीयों को हटाना अति आवश्यक है। नगर निगम का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो जल्द ही छठ घाट की सफाई हो जायेगी।
छठ पूजा समिति सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि जिला मंथन कक्ष में जिलाधीश सौरभ कुमार, अतिरिक्त जिलाधीश कुरूवंशी की नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त जिलाधीश ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को छठ पूजा समिति द्वारा दिये गये कार्य सूची विशेष कर नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग को तत्परता से कार्य करने हेतु कहा। बैठक के दौरान कुछ विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए, जिसको लेकर अतिरिक्त जिलाधीश ने नाराजगी दिखाई। उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों को फोन कर तत्काल समिति से सम्पर्क कर कार्य में सहयोग हेतु कहा। सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दीपावली के बाद 26 अक्टुबर को समिति के साथ घाट पर पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग के साथ बैठक होगी।
मंथन की बैठक में प्रमुख रूप से अधिकारियों की ओर से एसडीएम श्रीकांत वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर सेना प्रमुख वर्मा जी, विद्युत विभाग के राजकुमार, एरिगेशन विभाग से श्रीमती ठाकुर, वहीं समिति की ओर से अध्यक्ष प्रवीण झा, एस.के.सिंह, सचिव अभय नारायण राय, उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र दास, कार्यालय सचिव रोशन सिंह उपस्थित थे।
छठ पूजा समिति सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि पामगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान कोनारगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अभय नारायण राय ने छठ पूजा के अवसर 28 अक्टूबर को अरपा आरती में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम देखकर सूचना देने की बात कही।