बेलतरा को तहसील का दर्जा मिलने से बेलतरा के विकास कार्यों में तेजी आयेगी – अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर ! मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने आज पुनः बिलासपुर को एक सौगात देते हुए बेलतरा को तहसील का दर्जा प्रदान किया और आज से ही तहसील कार्यालय प्रारम्भ हो गया, बिलासपुर में अब 11 तहसील हो गये, बेलतरा तहसील में 17 पटवारी हल्के और 42 गांव सम्मिलित हैं। 88000 आबादी को सीधे लाभ मिलेगा। चार साल में भूपेश सरकार ने प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण नीति के तहत् 6 तहसील बनाई, बेलगहना, रतनपुर, बोदरी, सीपत एवं सकरी शामिल है। पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बताया कि बेलतरा तहसील बनने से लोगों को लंबी दूरी तय कर बिलासपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बेलतरा तहसील बनने से ग्रामीण और किसानों में खुशी व्याप्त है। बेलतरा तहसील बनाकर भूपेश बघेल ने पुनः बिलासपुर जिले के प्रति अपना लगाव दिखाया है।
बेलतरा को तहसील का दर्जा मिलने पर विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पीसीसी डेलीगेट भूनेश्वर यादव, महापौर रामशरण यादव, जिला अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर मंडी बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।