कोयला खदान में विस्फोट…विस्फोट के समय खदान में थे 110 लोग, 22 लोगों की मौत, कई घायल

कोयला खदान में विस्फोट…विस्फोट के समय खदान में थे 110 लोग, 22 लोगों की मौत, कई घायल

एक कोयला खदान में विस्फोट से 22 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसी के साथ दर्जनों लोग घायल हुए हैं. बचाव दल खदान के अंदर फंसे दर्जनों अन्य लोगों को सतह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं?

यह घटना उत्तरी तुर्की की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि बचाव दल खदान के अंदर फंसे दर्जनों अन्य लोगों को सतह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

विस्फोट शुक्रवार को काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ. ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़ ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट संभवतः फायरएम्प के कारण हुआ|

विस्फोट के समय खदान में थे 110 लोग
बचाव अभियान के समन्वय के लिए अमासरा गए आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए. सुलेमान सोयलू ने अभी भी अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या नहीं बताई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि 49 में से कुछ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

आज राष्ट्रपति करेंगे दुर्घटना स्थल का दौरा

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट में 22 लोगों की जान गई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि खदान से कितने लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन कहा कि आठ की हालत गंभीर है. वहीं तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित क्षेत्र में कई बचाव दल भेजे गए हैं. इसी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन शनिवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे|

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *