छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सभापति सलाम रिज़वी कल सम्हालेंगे कार्यभार ग्रहण

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सभापति सलाम रिज़वी कल सम्हालेंगे कार्यभार ग्रहण

विवाद और समस्याएं सुलझाने की चुनौती है रिजवी को
मुस्लिम समुदाय के लोगों की टिकी है निगाहें

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ()के सभापति ()एवं चेयरमैन पद पर नियुक्त सलाम रिजवी गुरुवार 5 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। बोर्ड कार्यालय में उनके पदभार का कार्यक्रम होगा। हाल ही में राज्य सरकार ने निगम मंड़ल में नियुक्तियों की पहली शुरुआत करते हुए श्री रिजवी को बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने का आदेश जारी किया था,इसके बाद सलाम बोर्ड के संचालक मंड़ल की बैठक में सभापति-चेयरमैन निर्वाचित हुए। अगले क्रम में वे पदभार संभालने जा रहे है। श्री रिज़वी पूर्व में RDA के जोन अध्यक्ष एवं रायपुर नगर निगम के सदस्य रह चुके है ।

इससे पहले राज्य में भाजपा सरकार के पूरे कार्यकाल में करीब 13 साल सलीम अशरफी चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे। इस बीच राज्य में मुस्लिमों के हित में काम करने वाली इस संस्था को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्सुकता बनी है,साथ ही श्री रिजवी की नियुक्ति को समाज हित में काम करने की व्यापक संभावनाओं के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य में कांग्रेस की राजनीति में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

बोर्ड के सामने चुनौतियां भी कम नहीं

वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी मामलों को देखने के बाद माना जा रहा है कि बोर्ड के सामने कई प्रकार की चुनौतियां व विवाद है, सबसे पहले इन्हें सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ाने की जरुरत है। राज्य में वक्फ की संपत्तियों को लेकर कई तरह के कानूनी और गैरकानूनी विवाद तथा बोर्ड  प्रशासन में अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर आर्थिक विवाद भी कायम हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *