शराबबंदी का वादा क्या कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए ही किया था :  कौशिक

शराबबंदी का वादा क्या कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए ही किया था :  कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराबबंदी को लेकर अपने लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में केवल समिति ही बनाई हैं। शराबबंदी के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक व कांग्रेस के प्रमुख नेता सत्यनारायण शर्मा द्वारा शराबबंदी को लेकर दिया गया बयान कांग्रेस सरकार की पोल खोलती है कि शराबबंदी की आवश्यकता प्रदेश में कितनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा दिया गया बयान शराबबंदी का मुद्दा केवल भाजपा के ही लोगों का है आमजन का इन मुद्दो से कोई सरोकार नहीं है। यह बयान संदेह उत्पन्न करता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का शराबबंदी करने का कोई मंशा नहीं है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में शराब की वजह से लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है । कहीं शराब की वजह से पैसे नहीं मिलने के लिए परिवार में लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं तो कहीं शराब की लत की वजह से लोग चाकूबाजी तक कर रहे हैं। प्रदेश की जनता जानती है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरे शराबबंदी की कोई योजना अब तक नहीं बनाई है और ना ही बनाएगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *