गुजरात के वडनगर के रेलवे स्टेशन पर मोदी बेचते थे चाय, उस स्टेशन को सरकार बनाएगी टूरिज्म पैलेस
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन के दिनों में चाय बेचने की कहानी से हरकोई वाकिफ है। गुजरात के वडनगर के रेलवे स्टेशन पर मोदी ने जीवन का बड़ा वक्त चाय बेचते हुए गुजारा है।
अब मोदी जिस चाय स्टॉल पर चाय बेचते थे, उसे सरकार टूरिस्ट स्पाट के तौर पर विकसित करने जा रही है। गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन स्थित उस टी स्टॉल को एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की कवायद पर्यटन मंत्रालय ने शुरु की है।
वडनगर रेलवे स्टेशन के जिस टी स्टॉल पर पीएम मोदी बचपन के दिनों में अपने पिता के साथ चाय बेचते थे, उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने का काम शुरू हो गया है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वडनगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित टी स्टॉल को इस तरह से संरक्षित किया जाय ताकि उसके मूल स्वरूप में कोई बदलाव न हो।