धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में हो रहे गोबर घोटाले को लेकर सरकार पर कसा तंज
- बिहार के लालू राज और छत्तीसगढ़ के भूपेश राज में कोई फर्क नहीं – कौशिक
- पूर्व अध्यक्ष/पूर्व नेताप्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, विधायक-बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में हो रहे गोबर घोटाले को लेकर सरकार पर कसा तंज
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जिस कदर गोबर घोटाले हो रहे हैं। उसे देखते हुए लगता हैं कि छ.ग. प्रदेश कांग्रेस सरकार बिहार के लालू यादव द्वारा किये गये चारा घोटाले को भी पछाड़ कर उससे भी आगें निकल जाएगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश के हालात इस कदर खराब हो गए है कि अधिकारी काम-धाम छोड़कर गोबर ढुंढ रहे हैं, यहां तक की किसानों से गोबर दान में मांग रहे है, तो कंही आवार पशुओं का गोबर इकठ्ठे करवा रहें है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार के लिये इससे ज्यादा शर्मसार और कुछ नहीं हो सकता। जिले में कुल 326 गौठान है, जिसमे से 320 गौठानों मे खरीदी हो रही है। 8 लाख 77 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी हुई। इसमें करीब 8 हजार क्विंटल की मात्रा कम पाई गई। उन्होनें कहा कि इस 8 हजार क्विंटल गोबर घोटाले के पीछे कौन जिम्मेदार हैं। कांग्रेस सरकार की मौनता भी एक प्रश्न है, और इस गोबर घोटाले को लेकर भूपेश सरकार क्या कर रही हैं, उन्होंने कहा की इसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए।