विधानसभा के सभी ग्राम पंचायत और शहर के वार्डों में पहुंच रही है राजीव सदभावना रथ

विधानसभा के सभी ग्राम पंचायत और शहर के वार्डों में पहुंच रही है राजीव सदभावना रथ

राजीव गांधी के प्रति भाजपा और अन्य संगठनों द्वारा नई पीढ़ी को सोसियल मीडिया के माध्यम से लगातार दुष्प्रचार किया जाता रहा है। इसके जवाब में विधानसभा के सभी ग्राम पंचायत और शहर के वार्डों में पहुंच रही है राजीव सदभावना रथ। इस सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ 20 अगस्त को राजीव जी की जयंती पर संकल्प लिया और 26 अगस्त से 3 सितम्बर तक विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सद्भावना रथ रवाना किया। भारी संख्या में कांग्रेश जन उपस्थित होकर पदयात्रा किए। पूरे छत्तीसगढ़ में ये भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अलग तरीके का कार्यक्रम है। जिसकी प्रशंसा चारो तरफ हो रही है।
श्री शुक्ला ने आगे बताया की सदभावना रथ का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति राजीव जी का जो योगदान है उसे जन-जन तक पहुंचाना है । भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले और बाद में जो लोग देश के लिए कुर्बान हुए ऐसे हमारे कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुन कर बदनाम करने की बेबुनियाद कोशिश कर रही है।


इसी कड़ी मे विधानसभा की अलग-अलग दिशा में राजीव सद्भावना रथ निकाले है। जो आने वाले 8 दिनों में लगातार 142 ग्राम पंचायत और 46 नगरी निकाय के वार्ड में पहुंच रही है। जो अब तक 90 प्रतिशत यात्रा पूर्ण कर चुकी है। कार्यकर्ता गण राजीव जी की तख्ती को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं।


इस संबंध में श्री माहेश्वरी ने बताया कि राजीव जी शहीद सन 1991 में हुए। उस समय उस समय जी ने मतदान का अधिकार नहीं था वे आज 50 वर्ष के हो गए । हमारा संकल्प है कि हम भाजपा की झूठ की दुकान नहीं चलने देंगे। इसी के तहत स्व प्रेरित होकर अपने कर्म क्षेत्र भाटापारा विधानसभा में यह कार्यक्रम चल रहा है।

जनता को समझ में आ रहा है जिस जिस डिजिटल इंडिया की बात मोदी जी कर रहे हैं वह राजीव जी की देन है। संचार क्रांति , 21 वी सदी के आधुनिक भारत का सपना, शिक्षा खेल युवा शांति पंचायती राजव्यवस्था युवा राष्ट्र किसान समृद्धि आदि के क्षेत्र में राजीव जी के द्वारा किए गए कार्य इस देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे। इन्हीं बातों को लेकर सद्भावना रथ के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता गन गांव गांव में जन जन तक पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कार्यक्रम को मिल रही सफलता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सहयोग के साथ साथ उत्साहवर्धन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी आभार माना।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस की राजीव सदभावना रथ के कार्यो की सराहना की।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *