ट्रांसजेंडर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा,

ट्रांसजेंडर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, ‘आयुष्मान’ के तहत होगा सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. जल्द ही ट्रांसजेंडर निशुल्क लिंग परिवर्तन (सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी) करा सकेंगे. अभी तक देश में किसी अस्पताल में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी निशुल्क उपलब्ध नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा किया है.
वहीं, इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि अब ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसकी पात्रता के लिए ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र अनिवार्य है, जिसे सरकार के राष्ट्रीय पोर्टल द्वारा जारी किया जाता है.