राजस्व मंत्री के वाहन ने बाइक सवार 2 युवको को कुचल दिया
दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। जहां छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के वाहन चालक ने बाइक सवार 2 युवको को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौेके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा हैं कि राजस्व मंत्री गुजरात दौरे पर है, जिनकी अनुपस्थिति में कार के चालक ने बिना किसी को सूचना दिये फॉर्च्यूनर कार को दुर्ग ले गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है। यह दुर्घटना कल देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुंडा अमलेश्वर मार्ग पर कल देर शाम को ग्राम लोहरसी व तर्रा के पास शासकीय वाहन ने ठोकर मार दी। बाइक में दो युवक सवार प्रकाश चंद्राकर अपने साथी मेहुल चंद्राकर के साथ बाजार गया हुआ था। वहां से दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार युवको को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि घटना इतनी खतरनाक थी कि कार ने बाइक सवार युवकों को 30 मीटर तक घसीटा। इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब पाटन थाने को डेढ़ घंटे तक घेर कर रखा था। मृतक जामगांव स्थित एचपी गैस एजेंसी में मैनेजर पद पर कार्यरत था। जिसका एक 4 साल का बेटा भी है।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल के वाहन चालक ने जिस गाड़ी से एक्सीडेंट किया है, वह गाड़ी फार्च्यूनर है जिसका नंबर सीजी 02 एजी – 0011 है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह 11 बजे से गाड़ी व ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पाटन थाना के सामने युवक के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। जब ड्राइवर और गाड़ी को थाना लाया गया उसके बाद मामला शांत हुआ। पाटन पुलिस ने बताया कि वाहन को जप्त कर वाहन चालक आरोपी श्रीराम नेताम को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 337, 279 के तहत कार्यवाही की गई है।