ईडी के घेराव में पहुंचे बिलासपुर नेता
ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में रायपुर ईडी कार्यालय के समक्ष विशाल धरना का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के समक्ष बुलाये जाने को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की गई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरना स्थल पर कहा कि केन्द्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, सोनिया जी एवं राहुल जी को तंग करने के लिए ईडी का दुरूपयोग कर बार-बार बुलाया जा रहा है, मोहन मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है, संविधान का सम्मान करते हुए हम सभी संवैधानिक संस्थानों के सामने जायेंगे, केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थानों का राजनैतिक लाभ हेतु कार्य कर रही है। ईडी घेराव कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, शहर के अध्यक्ष के साथ ही प्रमुख रूप से पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक रश्मि सिंह, विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, संदीप शुक्ला, शंकर यादव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवारी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रतिनिधि विष्णु यादव, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, व्यास नारायण राय, संतोष दुबे, मनोहर कुर्रे, ऋषि पाण्डेय, सुभाष ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे थे।