पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल राजनीतिक बयान देकर अपना भविष्य तलाश रहे हैं कांग्रेस
बिलासपुर ! पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा जारी किए गए बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संयुक्त रूप से कहा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल लगातार मोदी चालीसा का पाठ कर रहे हैं केंद्र सरकार की उपलब्धियां का गुणगान करते हुए यह सिद्ध कर रहे हैं की जनता द्वारा नकारे जाने के बाद पुनः 2023 में अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं अग्नीपथ योजना लाकर मोदी जी ने सेना का गर्व तो खत्म किया ही नौजवानों का भी अपमान किया कि उन्हें सेना में स्थाई नौकरी देने के बजाय 4 साल की संविदा पर नौकरी दी जा रही है पूर्व सैनिकों का पेंशन भी अब अमर अग्रवाल की पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खटक रहा है जिन सैनिकों के भरोसे भारत माता सुरक्षित है उन्हीं की पेंशन न देने को लेकर अग्निपथ योजना लाई गई है कि भविष्य में पूर्व सैनिकों को पेंशन ना देना पड़े किसानों को खाद बीज केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति नहीं की जा रही है देश में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रह गई है आपातकाल का पहाड़ा पढ़ने वाले अमर अग्रवाल को पता होना चाहिए कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा की विपक्षी नेताओं विशेषकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को एक झूठे मुकदमे में फसा कर ईडी का डर दिखाया जा रहा है महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करने हेतु जेपी नड्डा अमित शाह लगातार सक्रिय हैं जिन राज्यों में भाजपा चुनाव नहीं जीत सकी वहां खरीद फरोख्त कर सरकार बनाई जा रही है 15 साल के रमन सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल जनता के नकारे जाने के बाद पुनः अपना भविष्य तलाश रहे पत्रकारों को बाइट देने उपलब्ध ना होने वाले मंत्री पत्रकारों को बुला बुलाकर बयान जारी कर रहे हैं।