कश्मीर में धारा 370 व 35ए की समाप्ति को लेकर 27 अगस्त मंगलवार को 3 बजे वृन्दावन हॉल में शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन

कश्मीर में धारा 370 व 35ए की समाप्ति को लेकर 27 अगस्त मंगलवार को 3 बजे वृन्दावन हॉल में शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रायपुर। प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच की ओर से विगत दिनों कश्मीर में धारा 370 व 35 ए की समाप्ति को लेकर 27 अगस्त मंगलवार को 3 बजे वृन्दावन हॉल में शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की कश्मीर में धारा 370 और 35 ए की समाप्ति को लेकर हर भारतीय के मन मे हर्ष व्याप्त है। आजादी के बाद से इन 72 वर्षों में देश ने हजारों जवानों की कुर्बानी दी। आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान कश्मीर के रस्ते पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। 370 और 35 ए भारत में कश्मीर को रखते हुए भी इसे अलग थलग रखा गया था। इस प्रावधान की समाप्ति से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी तारतम्य में संस्था नवसृजन मंच द्वारा शौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश भर के युवा कवि वीर रस की कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की धारा बहाएंगे।  उन्होंने बताया कि कवि जिनमें मुख्य रूप से आशीष राज सिंघानिया (थानखमरिया), मयंक शर्मा (दुर्ग) दिव्या नेहा दुबे (बेमेतरा) मनोज शुक्ला (राजनांदगांव) कुमार पांडेय (बिलासपुर) गौरी शंकर कश्यप (गरियाबंद) वीर रस की धारा बहाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उन संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा जो राष्ट्रहित में लगातार कार्य कर रहे हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *