छ.ग. कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं पार्षद हाशमी का प्रयास रंग लाया झुग्गी झोपड़ी वालों में खुशी की लहर आवास बनाने भवन अनुज्ञा मिला
- महापौर,पार्षदों के हाथो झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने भवन अनुज्ञा दिया गया
- सबसे ज्यादा आवास नवागांव वार्ड में हुआ स्वीकृत,पार्षद हाशमी द्वारा घरों घर जाकर पट्टा बनवाया एवं फार्म भरवाया, योजना का प्रचार करने का वार्डवासियों को मिला फायदा
धमतरी/ नगर पालिक निगम द्वारा शहर के चालीस वार्डो के झुग्गी झोपडी वालों और जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने महापौर विजय देवांगन, लोक निर्माण विभाग प्रभारी राजेश ठाकुर, जल विभाग अध्यक्ष एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी, एमआईसी मेम्बर राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंद्ररिया, ज्योति बाल्मीकि, कमलेश सोनकर, पार्षदगण पूर्णिमा गजानंद रजक, लोकेश्वरी साहू, महिलांगे,सूरज गहेरवाल, राही नरायण यादव, एल्डरमैन लखन पटेल और वार्ड के पार्षदों के हाथो भवन अनुज्ञा दिया गया।
महापौर विजय देवांगन ने केंद्र शासन,राज्य शासन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का धन्यवाद किया और सभी हितग्राहियों को बधाई दी। भवन अनुज्ञा वितरण की खास बात रही कि सबसे ज्यादा लोग नवागांव वार्ड से पहुंचे, दरअसल नवागांव में सबसे अधिक आवास स्वीकृत हुआ है, इसका श्रेय वार्ड वासियों ने नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी और पूर्व पार्षद हबीबुन्नीसा ज़फ़र हाशमी की मेहनत, संघर्ष, लगन और प्रयास को दिया।
दोनो पार्षद ने न सिर्फ घर- घर जाकर पट्टा बनवाने के साथ साथ आवास योजना का फार्म भरवाया बल्कि योजना का वार्ड में खूब प्रचार करने के साथ स्वीकृति के लिए प्रयास जारी रखा।वार्ड पार्षद हाशमी और वार्डवासियो की मांग को महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर पीएस एलमा ने शासन तक पहुंचाया, जिस पर केंद्र एवं राज्य शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता दिखाया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी की मांग और लगातार संघर्ष का असर है कि चालीस वार्डो में डेढ़ साल से रुके हुए 1128 आवास स्वीकृत हुआ, जिसकी प्रक्रिया जारी है।
भवन अनुज्ञा मिलना भी शुरू हुआ, इसके लिए नवागांव वार्ड वासियों ने केंद्र शासन,राज्य शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,प्रभारी आयुक्त पदमवार और वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी,पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी को गुलदस्ता भेंट कर सभी का और धमतरी नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।