भूपेश है तो भरोसा है के नारों के साथ गजमाला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान

भूपेश है तो भरोसा है के नारों के साथ गजमाला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान
  • मानदेय और विकास निधि वृद्धि की सौगात पर नगरीय निकाय पदाधिकारियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
  • मुख्यमंत्री से प्रदेश भर के नगर निगमों के महापौर-सभापति तथा नगरपालिका-नगर पंचायत अध्यक्षों ने की मुलाकात

रायपुर 03 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश भर से आए नगरीय निकाय पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा नगरीय निकायों के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुना वृद्धी, नगरीय निकायों को विकास के लिए 579 करोड़ की राशि तथा महापौर, अध्यक्ष व पार्षद निधि में डेढ़ गुना बढोत्तरी की घोषणा पर उनका आभार जताया।


प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भर के नगर निगमों के महापौर व सभापति तथा नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षगण शामिल हुए। नगरीय निकाय पदाधिकारियों ने भूपेश है तो भरोसा है कि नारों के साथ गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इन घोषणाओं से प्रदेश भर के नगरीय निकाय पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों में हर्ष की लहर है। वे दोगुने उत्साह और मनोबल से जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। जनसुविधाओं में बढोत्तरी के कार्यों को गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों राज्य के सभी नगर निगम के महापौर, सभापति, नगर पालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी पार्षदों का मानदेय तथा वित्तीय शक्ति को बढ़ाकर दोगुना किए जाने की घोषणा के साथ ही महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को बढ़ाकर डेढ़ गुना किए जाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास एवं जनसुविधा के कार्यों के लिए 579 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की थी, जिसके तहत नगर निगमों को 10-10 करोड़, नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ तथा  नगर पचायतों को 3-3 करोड़ रूपए विकास कार्यों के लिए मिलेंगे।
रायपुर नगर निगम के महापौर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार नगरीय निकाय पदाधिकारियों का मानदेय और विकास निधि एक साथ बढ़ाई गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जल्द ही राजधानी रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रदेश भर से नगरीय निकाय पदाधिकारी जुटेंगे। राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा देशमुख कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सकारात्मक फैसले लेते हुए सम्मानजनक विकास निधि राशि दी है।


इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर व सभापति श्री प्रमोद दुबे, राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, श्री राजेश यादव, चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जयसवाल, रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू, बीरगांव महापौर श्री नंदलाल देवांगन व सभापति श्री कृपाराम निषाद, धमतरी महापौर श्री विजय देवांगन, भिलाई चरोदा महापौर श्री निर्मल कोसरे, बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव, कोरबा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद तथा नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों में बालोद से श्री विकास चोपड़ा, राजिम से श्री धनराज मध्यानी, डोंगरगांव से श्री हीराभाई, बेरला से श्री राजबिहारी कुर्रे, मनेन्द्रगढ़ से श्रीमती प्रभा पटेल, बलौदा से श्रीमती ललिता पटेल, भानूप्रतापपुर से श्री बबला पाढ़ी, राहौद श्रीमती सत्या गुप्ता, बागबाहरा से श्री चेतराम, गुरुर से श्रीमती टिकेश्वरी साहू, छुरिया से श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, अर्जुन्दा से श्री चन्द्रहास देवांगन, धमधा से श्रीमती सुनीता गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *