खैरागढ़ उपचुनाव में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय को मीडिया विभाग की जवाबदारी सौंपी गई

संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर खैरागढ़ उप चुनाव हेतु समाचार प्रचार-प्रसार हेतु तीन सदस्यीय प्रवक्ता टीम का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी.सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता अभय नारायण राय, राजनांदगांव के जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे को जवाबदारी सौंपी है। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय 26 मार्च से लगातार खैरागढ़ उपचुनाव का प्रभार संभाले हुये हैं।