कबीर पंथी साहू समाज का 25 मार्च से प्रदेश स्तरीय त्रिद्विवसीय महाधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन

कबीर पंथी साहू समाज का 25 मार्च से प्रदेश स्तरीय त्रिद्विवसीय महाधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन

रायपुर/23 मार्च 2022।  छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज द्वारा ग्राम सेमरिया विधानसभा मार्ग में 25 मार्च शुक्रवार से 27 मार्च 2022 तक त्रिद्विवसीय महाधिवेशन व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी को आमंत्रित करते हुये अपार हर्ष की अनुभूति के साथ इस वर्ष कबीर पंथी साहू समाज के स्थापना एवं 23 वां महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से समाज के स्वजन व अनुयायी तथा स्वजातीय बंधु का आगमन होगा। समाज के मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल साहू ने बताया कि प्रथम दिवस विशाल शोभायात्रा दीप प्रज्वलित आरती पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। द्वितीय दिवस अतिथि स्वागत उदबोधन सामाजिक परिचर्चा कबीर प्रश्न मंच महिलाओं द्वारा विभिन्न खेलकूद, रंगोली प्रतियोगिता, सामाजिक कुरीतियों पर विचार शोध सुझाव महिला सम्मेलन अर्थात् महिलाओं के विकास पर विस्तार से चर्चा व विचार गोष्ठी एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन। तृतीय दिवस केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव (5 वर्ष हेतु) व सात्विक यज्ञ चौका आरती, गुरूप्रसाद वितरण व भोग भण्डारा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। समाज के लोगो से विनम्र आग्रह अधिक से अधिक संख्या को भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *