नगर पंचायत में कचरा ढोने वाली वाहन समिति को किया वितरित
- नगर पंचायत बोदरी में अटल श्रीवास्तव के हाथों धनवंतरी मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारम्भ
बिलासपुर दिनांक 02.03.2022/ नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा में भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना धनवंतरी मेडिकल स्टोर का आज छ.ग.पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ, अटल श्रीवास्तव ने फीता काटा, पूजा-अर्चना की।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार वर्ष 2018 में बनने के पश्चात् किसानों को राहत प्रदान करने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया, स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने सुदूर आदिवासी अंचल, वनांचल सहित शहरों में भी पूरी सुविधायें प्रदान की, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक योजना, धनवंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से सुविधा प्रदान करने का काम चल रहा है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में बाजार से 60 से 70 प्रतिशत कम दाम पर दवा उपलब्ध होगी, जिससे जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वहीं टेस्ट को लेकर सरकार कार्य कर रही है और बहुत जल्द ही आवश्यक मेडिकल टेस्ट जनता को बहुत ही कम दर पर उपलब्ध होगा। उन्होंने वहां के नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों को मेडिकल स्टोर प्रारम्भ होने की बधाई दी।
बिल्हा छाया विधायक, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने इस अवसर पर नगर पंचायत के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश सरकार 3 साल में सभी वर्गों के लिए काम कर रही है, बिल्हा के विकास के लिए भी कांग्रेस की मांग पर विकास कार्य हो रहे हैं, हम सभी का कर्त्तव्य है कि योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई, वहीं धनवंतरी मेडिकल स्टोर प्रारम्भ कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं।
इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र शुक्ला ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कचरा ढोने वाली 8 वाहनों का लोकार्पण किया, वाहनों को सफाई कार्य करने वाली समिति की बहनों को सौंपा गया, मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने कचरा गाड़ी की चाभी समिति को प्रदान की।
कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष परदेशी धुर्वंशी, उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन देवी सिंह ठाकुर ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद दीवाकर, कमलेश लोनिया, आशीष खत्री, अशोक जोतवानी, मेवालाल नेताम, विजय सिहोरे, मनोज पाण्डेय, बृजेश शर्मा, दीवाकर दुबे, बृजेश दुबे, सुरजीत सिंह, राधेश्याम नत्थानी, रामचंद्र हिरवानी, मोईन कुरैशी, श्याम आर्य, मोहित आगरे, रवि शर्मा, विनय कौशिक, मुन्ना कौशिक, फागुराम, गौकरण मरावी आदि उपस्थित रहे।