सीएम भूपेश का तोहफा, कर्मचारियों-पेंशनरों का बढ़ाया महंगाई भत्ता
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है. यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से दिया जाएगा. राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से 7वें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा 6वें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का आदेश आज मंत्रालय से जारी कर दिया गया है. वर्तमान में कर्मचारियों को 7वें वेतनमान में 9 प्रतिशत एवं 6वें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है. कर्मचारियों और पेंशनरों को अब 7वें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं 6वें वेतनमान में 154 प्रतिशत मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त होगी. इससे राज्य के लगभग 3 लाख 72 हजार कर्मचारियों और करीब एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन दर्शन हमारे लिए प्रेरणादायी है. उनके उपदेश हमें जीवन जीने का सही रास्ता दिखाते हैं. उन्होने कहा कि श्री कृष्ण ने हमें परिणाम की चिंता किये बगैर कर्म करने की शिक्षा दी है. भगवान श्रीकृष्ण हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित करते हैं.