पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार, न्यायालय में आज हो सकती है पेशी
नई दिल्ली। यूपीए सरकार में वित्त मंत्री के साथ गृह मंत्री रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई गुरुवार को न्यायालय में पेश कर सकती है।
आईएनएक्स मीडिया मामले में 305 करोड़ के घोटाले में फंसे 73 वर्षीय चिदंबरम के साथ सीबीआई और ईडी का बुधवार को चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा। हाईकोर्ट में मंगलवार को ही अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद मंगलवार से ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका की सुनवाई नहीं होने से सीबीआई की रही-सही कश्मकश भी दूर हो गई।
27 घंटे की लुकाछिपी के बाद आखिरकार रात को चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इसके पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे वकील और कांग्रेस नेता के बीच पत्रकारों के समक्ष अपना पक्ष रखा था, लेकिन उनकी दलील सीबीआई को कार्रवाई से रोकने में नाकाम रही. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने उनसे रातभर पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर न केवल कांग्रेस आलाकमान बल्कि कार्यकर्ता तक गुस्से में हैं। चिदंबरम के पक्ष में बुधवार को ही प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के साथ-साथ मीडिया को खरी-खोटी सुनाई थी। बुधवार शाम को कांग्रेस कार्यालय में हुई चिदंबरम की प्रेस कांफ्रेंस में अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल की मौजूदगी कांग्रेस का समर्थन दिख रही थी। इस कड़ी में बुधवार को दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तारी का सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।