राशनकार्डों का वितरण शिविर लगाकर करें: मंत्री श्री अमरजीत भगत

राशनकार्डों का वितरण शिविर लगाकर करें: मंत्री श्री अमरजीत भगत
 
रायपुर/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को राशनकार्डों का वितरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नमक, चना और गुड़ वितरण के संबंध में भी जानकारी और खाद्यान्न भण्डारण, धान कस्टम मिलिंग, धान खरीदी, बारदाना आपूर्ति की भी समीक्षा की।
      बैठक में अधिकारियों ने बताया गया कि एक सितम्बर से राशनकार्डों का वितरण शुरू हो जाएगा। सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्राथमिकता वाले 58 लाख 54 हजार राशनकार्ड हैं, इनमें से नवीनीकरण के लिए 97 प्रतिशत आवेदन मिल चुके हैं। सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। सभी राशनकार्डों की ऑनलाईन एण्ट्री किया जा रही है और दो तिहाई कार्डों की एण्ट्री कार्य किया जा रहा है और 30 अगस्त तक सभी राशनकार्डों को ऑनलाईन दर्ज कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 39 लाख 21 हजार राशनकार्ड छपकर मिल चुके हैं और इन कार्डों को सभी जिलों में भेजा जा रहा  है।  बताया गया कि बीपीएल राशनकार्ड का वितरण 2 अक्टूबर से किया जाएगा। अधिकारियों ने पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भण्डारण होने की जानकारी दी और बताया कि जरूरत के मुताबिक उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। बैठक में खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव श्री मनोज सोनी, श्री एलेक्स पाल मेनन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी श्री निरंजन दास, मार्कफेड के एमडी श्रीमती शम्मी आबिदी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *