पार्षद हाशमी ने निगम के बजट में शामिल करने एवं विभिन्न मांगों का ज्ञापन महापौर को सौंपा
निगम के बजट में शामिल करने पार्षद हाशमी ने शहर के वार्डों में स्वागत द्वार, चौक चौराहों का,तालाबों का एवं मुक्तिधामों का सौंदर्यीकरण,पावर हाउस नवागांव वार्ड केनाल के चारो ओर डामरीकरण कर वैकल्पिक बाईपास,अंडरग्राउंड नाली, सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान,मल्टी जिम,स्टेश्नपारा वासियों को जल्द आवास बनाकर देने एवं विभिन्न मांगों का ज्ञापन महापौर को सौंपा
धमतरी – नगर पालिक निगम द्वारा शहरहित में एक से बढ़कर एक विकास कराए जा रहे हैं जो कि वाक़ई काबिले ए तारीफ है अभी बजट के लिए नगर निगम क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा बजट की तैयारी चल रही है।पार्षद हाशमी द्वारा शहरहित में मांग और सुझाव महापौर विजय देवांगन के समक्ष प्रस्तुत कर बजट में शामिल करने मांग एवं सुझाव निम्न हैः-
01. नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने बताया कि रायपुर रोड में पावर हाउस के आगे छोटी नहर केनाल में औद्योगिक वार्ड के पार्षद रहते हमने कुछ दूर तक सी सी रोड बनवाए थे और नवागांव वार्ड केनाल से गंगा तालाब तक हमारे पिछले पार्षद कार्यकाल में हमारे प्रयासों से किसानों ने इस मार्ग के निर्माण के लिए नगर पालिका धमतरी को जमीन दान किए थे इस पर हमने डब्ल्यू बी एम मार्ग बनवाकर कच्चा वैकल्पिक बायपास मार्ग बनवाया था इस साल के बजट में कैनाल के चारों ओर सुरक्षा हेतु लोहे का बाउंड्रीवाल एवं कच्चे मार्ग पर डामरीकरण निर्माण करना उचित होगा जिससे इस मार्ग में लाईट मोटर व्हीकल जैसे स्कार्पियो,जीप कार और मोटर साइकिल के लिए बेहतरीन वैकल्पिक बाईपास मार्ग बन जाएगा। जिसमे सी एस पी डी सी एल के आगे नवागांव वार्ड केनाल मार्ग में एन एच 30 से हरफतराई मार्ग तक एवं इसी तरह दूसरी ओर एन एच 30 में केनाल वाले सुंदरगंज वार्ड मार्ग होते मुजगहन तक एवं तीसरे तरफ एन एच 30 में केनाल रोड में बठेना वार्ड के आगे तक और केनाल के चौथे तरफ एन.एच. 30 में गुजराती कॉलोनी, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड इन कच्चे मार्गो में डामरीकरण करने से मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा और आसपास के गांव शहर से जुड़ेंगे एवं शहर और आसपास के गांव के लोगों को आने-जाने में अच्छी सुविधा होगी और शहर का चौमुखी विकास होगा।
02. खंडेलवाल एक्सरे के आगे कलकत्ता फोटो स्टूडियो के बाजू बड़ा नाला में स्लेब निर्माण कर मार्ग बनाया जाए जिससे लालबगीचा वार्ड, हटकेशर वार्ड आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी, वैसे ही उसके सामने देवश्री टॉकीज तक एवं गुरुद्वारा जाने वाले मार्ग को जोड़ने वाला नाला के ऊपर स्लेब निर्माण किया जाए जिससे भी मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा एवं सम्बन्धित एरिया के लोगो को मुख्य मार्ग में आने के लिए आसान सुविधा मिलेगा।
03. शहर के मुक्तिधामों का सौंदर्यीकरण।
04.शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं तालाबों में केनाल का पानी पहुंचाने की उचित व्यवस्था कर केनाल से तालाबों तक पक्का नाली निर्माण
05. शहर में अंडरग्राउंड नाली निर्माण इससे रोड, गली चौड़े भी होंगे और मच्छरों का प्रकोप कम होगा।
06. शहर के चौक -चौराहों में सौंदर्यीकरण एवं रोड और गलीयों में स्वागतद्वार एवं वार्डों के नाम का बोर्ड।
07. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले और जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर के लिए सार्थक प्रयास और छोटे-बड़े उद्योग केंद्र स्थापित करने उचित व्यवस्था।
08. जालमपुर वार्ड के जर्जर विशाल ओवरहेड टैंक का नव निर्माण एवं शहर में एक और विशाल ओवर हेड टैंक निर्माण किया जाना भविष्य के हिसाब से उचित होगा।
09. शहर में तीन-चार सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान जिससे बच्चों और युवाओं को खेलने की अच्छी सुविधा मिलेगी।
10. स्टेशन पारा वालों को जल्द आवास बनाकर देने की उचित व्यवस्था।
11. शहार के युवाओं के लिए 10 व्यायामशाला भवन एवं सामग्री (मल्टी जिम) जिससे शहर के हर क्षेत्र में युवाओं की तंदुरुस्ती बरकरार करने उचित व्यवस्था मिलेगी।
शहरहित में किए गए मांग एवं सुझाव को नगर पालिक निगम के बजट में शामिल कर सार्थक रूप देने की बात कहकर नवागांव वार्ड के पार्षद एवं नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने ज्ञापन सौंपा महापौर विजय देवांगन ने हाशमी के द्वारा शहरहित में किए मांग और सुझाव पर इन्हे बजट में शामिल करने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किए।हाशमी ने महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन सौंपे उस वक्त एम आई सी मेम्बर कमलेश सोनकर एवं पार्षदगण दीपक सोनकर और सोमेश मेश्राम उपस्थित थे।