वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने चार विपत्तिग्रस्त परिवार को किया 16 लाख रूपए का चेक का वितरण

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने चार विपत्तिग्रस्त परिवार को किया 16 लाख रूपए का चेक का वितरण

रायपुर, 15 फरवरी 2022/वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज मंगलवार को कबीरधाम जिले प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत दरई, गांगचुवा, लरबक्की और तरेगांव जंगल के 4 विपत्तिग्रस्त परिवारों को कुल 16 लाख रूपए चेक वितरण किया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण करते समय मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों जनों से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें राहत पहुंचाने के लिए हर संभव पहल की जाएगी।

 
मंत्री श्री अकबर द्वारा आरबीसी-6-4 के तहत बोड़ला तहसील के ग्राम दरई निवासी बुधना बाई की तालाब में कुएं में डुबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री अमर सिंह को, ग्राम गांगचुवा निवासी सुखमत बाई की नाले में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री हजारी को, ग्राम लरबक्की निवासी छबिलाल की सर्पकाटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री महरा को और तरेगांव जंगल निवासी लामू साकत की तालब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती गैंदा बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *