रायपुर/ 21 अगस्त 2019। दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र की तैयारी के लिए आज शाम विधानसभा परिसर में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई नेता शामिल होंगे।
बता दें कि मानसून सत्र के समापन के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष सत्र बुलाए जाने की सूचना सदन को दी थी। आज शाम होने वाली बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा होगी। चर्चा है कि विशेष सत्र के दौरान महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। गांधीवादी चिंतकों का उद्बोधन भी कराया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब तक केंद्र और राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों पर ही विशेष सत्र बुलाया गया है। यह पहला अवसर होगा जब सदन में नीतिगत निर्णयों के परे किसी दूसरे विषय पर विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।