कोदो, कुटकी एवं रागी का अब समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से होगा क्रय….वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से आदेश जारी
रायपुर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी का अब समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से क्रय किए जाएंगे। इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से 7 जनवरी को जारी किया गया है।
जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा उनके क्षेत्र के अंतर्गत कृषकों द्वारा उत्पादित कोदो, कुटकी एवं रागी को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे क्षेत्र जहां कोदो, कुटकी एवं रागी का उत्पादन होता है, परन्तु वह किसी प्राथमिक लघु वनोपज समिति अथवा जिला यूनियन के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है, को समीपस्थ प्राथमिक लघु वनोपज समिति एवं जिला यूनियन में शामिल किये जाएंगे, जो व्यक्ति प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के सदस्य नहीं है, उन्हें नियमानुसार प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का सदस्य बनाया जाएगा।