छ ग कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हाशमी का प्रयासों से डेढ़ साल से रुके शहर के 1100 आवास की स्वीकृति शासन से मिली,
हाशमी और झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों ने केबिनेट मंत्री, महापौर,कलेक्टर को गुलदस्ता,श्रीफल भेंट कर शासन का आभार व्यक्त किये*
धमतरी. छ ग प्रदेश काग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी बस्तीवालों ने महापौर विजय देवांगन एवं कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा था और बताया था कि शहर के लगभग 1100 झुग्गी -झोपड़ी परिवार अपनी झुग्गी -झोपड़ी को केंद्र शासन योजना के तहत पीएम आवास बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर चुके है। झुग्गी- झोपड़ी परिवार वाले साल -डेढ़ साल से नगर पालिक निगम धमतरी के चक्कर काट रहे हैं। बीते हुए बारिश के मौसम में लगातार बारिश होने से ज्यादातर लोगों के घरों की स्थिति एकदम दयनीय थी, छतों से पानी टपक रहा था एवं कई घरों में पानी भर गया था। जर्जर भवनों में कभी हादसा भी हो सकता है। लगभग 1100 झुग्गी-झोपड़ी परिवार के लोगों का धमतरी नगर पालिक निगम धमतरी के डी.पी.आर. में नाम दर्ज कर निगम की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद भी ये लोग नगर पालिक निगम के चक्कर काट रहे हैं इन झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों की समस्या का समाधान करने जल्द से शहर के चालीस वार्डो के जो नगर पालिक निगम में फार्म भर चुके हैं और निगम के डी पी आर में इनका नाम आ चुका है इन 1100 झुग्गी -झोपड़ी वालों को पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने की अनुमति शासन द्वारा जल्द मिले।
जिस पर आगे कार्यवाही हुई और कल नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी को पत्र दिया गया जिसमे जानकारी दी गई कि आपके द्वारा किए गए मांग शहर के डेढ़ साल से रुके लगभग 1100 झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंदों का पी एम आवास की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई।इसकी जानकारी मिलते ही झुग्गी झोपड़ी परिवारों में हर्ष व्याप्त है झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों ने कहां कि छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री और नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी का संघर्ष और उनके द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय रहा जिसका परिणाम है कि शहर के लगभग 1100 आवास पी एम आवास योजना के तहत शहर के चालीस वार्डो में 1128 आवास स्वीकृति हुआ जिसके लिए हम समस्त झुग्गी झोपड़ी वाले केंद्र शासन का,मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन का,कलेक्टर पी एस एल्मा का,महापौर विजय देवांगन का,आयुक्त मनीष मिश्रा का एवं छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री और नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी का एवं नगर पालिक निगम धमतरी का और सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया वाले साथियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए और केबिनेट मंत्री कवासी लखमा को कलेक्टर पी एस एल्मा एवं महापौर विजय देवांगन और आयुक्त मनीष मिश्रा एवं एस डी एम साहब,तहसीलदार को गुलदस्ता एवं श्रीफल भेंट किए।इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी के साथ पूनिया बाई कंवर, अशरीफुन्निशा,सलमा बेगम, नाजमा बेगम,अल्फिया बानो,यास्मीन बेगम,प्रेम बाई ध्रुव,शेख नुर कुरैशी,खतीजा बेगम,मुनीजा बेगम,मिर्ज़ा सोफिया बेगम, टोकानंद साहू,मुबारक खान,आसिफ खान,सतरूपा निर्मलकर आदि उपस्थित थे।