जगदलपुर। रविवार की शाम छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित नेताओं की मौजूदगी के बीच जगदलपुर के सर्किट हाउस में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक का नाम सोनू पांडे बताया जा रहा है। मृतक के पिता का नाम रमेश पांडे है, जो कि सर्किट हाउस में खानसामा के पद पर हैं और बावर्ची का काम करते हैं, मृतक भी सर्किट हाउस में सहायक के रूप में कार्य कर रहा था।
आपको बता दें कि घटना के समय प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सर्किट हाउस में ही मौजूद थे, घटना सर्किट हाउस के बगल में शासकीय आवास में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तहकीकात शुरू कर दी है।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मृतक की बॉडी को ढिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और परिवार में शोकाकुल माहौल होने के कारण पूछताछ नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस टीम जांच में जुट चुकी है। लेकिन सरकार के बड़े नेताओं की मौजूदगी में इस प्रकार की घटना होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है साथ ही सर्किट हाउस का ही सदस्य होने के कारण पूरा मामला गंभीरता का विषय बना हुआ है।